खेलो इंडिया गेम्स-2023 : टेबल-टेनिस स्पर्धा एवं जागरूकता रैली निकाली

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी में उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश खेलो इंडिया गेम्स-2023 के अंतर्गत शनिवार को टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली में लगभग 100 छात्रओं ने भाग लिया।

छात्राओं ने मध्यप्रदेश में 30 जनवरी से 12 फरवरी 23 तक होने वाले खेलो इंडिया गेम्स के बारे में लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर डॉ. आरएस मेहरा ने कहा कि खिलाडिय़ों की प्रतिभा को नए मुकाम तक पहुंचाने सरकार ने खेलो इंडिया स्कीम को लॉन्च किया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों के खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन एवं सुविधाओं की कमी को पूरा करना है। क्रीड़ा अधिकारी डॉ. मुकेश बिष्ट ने कहा कि देश में शांति एवं देश का विकास करने के लिए खेल को प्रोत्साहित करना चाहिए जिससे हम खेलों के माध्यम से सभी मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रह सके।

डॉ. संजय आर्य ने कहा कि खेलो इंडिया योजना युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की प्रमुख केंद्रीय योजना है। इसका उद्देश्य देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना और खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करना है। इस प्रकार जनता को खेलों की शक्ति से अवगत कराकर उचित संसाधन की उपलब्धता से उसके समुचित उपयोग करने का अवसर देना है।

इस अवसर पर डॉ. हरप्रीत रंधावा, मंजरी अवस्थी, डॉ. मुकेश बिष्ट, रविन्द्र चौरसिया, डॉ. संजय आर्य, स्नेहांशु सिंह, अमित कुमार, पूनम साहू, डॉ. श्रद्धा जैन, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. नेहा सिकरवार, रश्मि मेहरा, क्षमा वर्मा, प्रिया कलोसिया, तरुणा तिवारी, शोभा मीना, हेमंत गोहिया एवं छात्राएं उपस्थित थीं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: