देव दीपावली पर खिचड़ी प्रसाद वितरण

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। आज कार्तिक पूर्णिमा (Karthik Purnima) देव दीपावली के उपलक्ष्य में एक पहल संस्था द्वारा आयोजित अतिथि देवो भव: कार्यक्रम के तहत सेठानी घाट पर खिचड़ी प्रसादी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीआई संतोष सिंह चौहान (TI Santosh Singh Chauhan), हंस राय (Hans Ray), संस्था अध्यक्ष सत्या चौहान (Organization President Satya Chauhan), राजीव श्रोती (Rajeev Shroti) रहे। संस्थाध्यक्ष सत्या चौहान ने बताया कि एक पहल संस्था प्रति अमावस्या और पूर्णिमा पर दूर-दूर से आये अतिथि श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण करती है। इस अवसर पर एक पहल संस्था के सदस्य गोलू राठौर, पंकज सोनी, यश बामलिया, रमेश गोस्वामी, गुड्डू तिवारी, लवलेश शर्मा, धर्मेंद्र साहू, विमल गोस्वामी, प्रशांत राठौर, मुकेश यादव, श्रवण, मनीष लालवानी, रोशन तिवारी, संतोष बाथरे आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!