नर्मदापुरम की खो-खो टीमें प्रतियोगिता में भाग लेने जबलपुर पहुंची

Post by: Aakash Katare

Updated on:

इटारसी। खो-खो प्रतियोगिता में शामिल होने नर्मदापुरम की खो-खो टीम (kho-kho team) जिलाध्यक्ष बसारत खान के नेतृत्व में जबलपुर पहुंची है। टीम में नर्मदापुरम जिले के पिपरिया, बनखेड़ी, माखननगर, सिवनी मालवा के खिलाड़ी हैं।

टीम का चयन जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा (District Vice President Arvind Kumar Sharma) और जिला सचिव अश्वनी मालवीय (District Secretary Ashwani Malviya) ने किया है। नर्मदापुरम खो-खो महिला एवं पुरुष टीम को खो-खो संघ के प्रांतीय संरक्षक पंडित योगेंद्र दुबे, प्रांतीय सचिव संजय यादव, नर्मदा पुरम जिला अध्यक्ष बशारत खान, संभागीय युवा अध्यक्ष ब्राह्मण समाज पंडित अंकित दुबे ने शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!