गौ नस्ल सुधार के लिए राष्ट्रीय पहचान बनेगा कीरतपुर

गौ नस्ल सुधार के लिए राष्ट्रीय पहचान बनेगा कीरतपुर

पशुपालन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने किया पशु आहार संयंत्र ओर डेयरी फार्म का निरीक्षण
इटारसी। पशु पालन विभाग के अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया (JN Consotia)ने पशु आहार संयंत्र एवं कीरतपुर डेयरी फार्म परिसर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर आहार केन्द्र प्रबंधक डॉ. सुनील चौधरी (Dr. Sunil Choudhary) ने अधिकारियों को यहां की उत्पादन इकाईयों की जानकारी देकर भविष्य की योजनाओं पर भी बात रखी। यहां राष्ट्रीय कामधेनु नस्ल संवर्धन योजना के तहत करीब तेरह नस्ल की गाय और चार नस्ल की भैंसों को रखा जाएगा।
इस अवसर पर मप्र राज्य पशुधन कुक्कुट विकास निगम के प्रबंध संचालक डॉ. एचबीएस भदौरिया (Dr. HBS Bhadauria), पशुपालन एवं डेयरी विभाग के संचालक डॉ. आरके मेहिया (Dr. RK Mehia), संयुक्त संचालक पशुपालन आरके कुल्हारे (RK Kulhare), उपसंचालक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने संयंत्र परिसर में पौधारोपण भी किया। यहां सुंदर बगीचे एवं साफ सफाई को लेकर प्रबंधक चौधरी की प्रशंसा की। यहां निरीक्षण के बाद कंसोटिया ने कीरतपुर डेयरी फार्म (Kiratpur Dairy Farm) में पायलेट प्रोजेक्ट (Pilot Project) के तहत लागू हो रही राष्ट्रीय कामधेनु नस्ल संवर्धन योजना के तहत हो रहे विकास कार्यो की जानकारी ली। कंसोटिया ने कहा कि हमारी देशी नस्लों की गायों की ब्रीड संवर्धन होने से देशी गायों के पालन में पशुपालकों की रूचि बढ़ेगी, साथ ही नस्ल सुधार से देशी गायों की दुग्ध उत्पादन क्षमता बढ़ेगी। उन्होंने परियोजना प्रभारी से इस दिशा में बेहतर काम करने के निर्देश दिए।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!