राजेश शुक्ला/सोहागपुर। समीपस्थ ग्राम भिलाडिय़ा में विगत 5 फरवरी से प्रेमशंकर पटेल परिवार द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथावाचन बीकलपुर के मनीषी पं. डॉ. रामाधार उपाध्याय कर रहे हैं। भागवत कथा का समापन 11 फरवरी को पूर्णाहुति से होगा। यजमान प्रेमशंकर पटेल ने बताया कि सोमवार को व्यास गादी से श्री उपाध्याय ने श्री कृष्ण जन्म उत्सव के साथ ही श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया। इस भागवत कथा में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह, पूर्व विधायक रामकिशन चौहान, भाजपा नेता बड़े वीर पटेल, सांसद प्रतिनिधि जालमसिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष साहब पटेल सहित धर्म प्रेमी बंधु शामिल हुए। भागवत कथा के मंच से किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने उपस्थित धर्म प्रेमी बंधुओं का अभिवादन करते हुए धार्मिक संस्मरण भी सुनाए।