नर्मदापुरम। जिले में मातृशक्ति जागरण मंच (Matrishakti Jagran Manch) के किशोरी आयाम ने विश्व डॉक्टर डे (World Doctor’s Day) मनाया। इस दौरान प्रकाश हॉस्पिटल (Prakash Hospital) में विभाग सह प्रमुख किशोरी आयाम दुर्गा भदौरिया ( Durga Bhadauria) ने डॉक्टर्स का सम्मान कर उन्हें उत्तम चिकित्सा प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में भी उनके इस सहयोग के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर तरुणी आयाम सह प्रमुख श्रीमती अमर ज्योति भदौरिया (Mrs. Amar Jyoti Bhadauria) , नगर संयोजिका मातृशक्ति जागरण मंच ज्योति राजपूत (Jyoti Rajput), रेखा राजपूत (Rekha Rajput), सहसंयोजिका नगर गायत्री अग्रवाल (Gayatri Aggarwal) सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहीं।