बिना लायसेंस 12 बंगला में चल रहे थे किचन, बनता है रेलवे स्टेशन का खानपान

Post by: Rohit Nage

इटारसी। रेलवे स्टेशन के पीछे बारह बंगला, बेस किचन के आसपास रेलवे स्टेशन पर बिकने वाले खानपान के कई किचिन चल रहे हैं। इनमें गंदगी सहित कई प्रकार की अनियमितताओं की शिकायतें हमेशा मिलती रहती हैं, ऐसी ही शिकायतों पर कई बार प्रशासन ने छापामार कार्रवाई की तो हमेशा गड़बड़ी मिली है।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

कल भी प्रशासन ने ऐसी ही कार्रवाई की जिसमें गड़बडिय़ां मिली हैं। अनुविभागीय दंडाधिकारी टी. प्रतीक राव के निर्देशन में तहसीलदार सुश्री सुनीता साहनी इटारसी, खाद्य आपूर्ति विभाग तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने रेलवे फूड कैटर्स के निर्माण इकाईयों पर छापामार कार्यवाही की। 12 बंगला स्थित राहुल इंटरप्राइजेज, सत्कार कैटरर, मानसिंह भदौरिया कैटरिंग, राजू बघेल कैटरर की जांच करने पर पाया गया कि अधिकतर परिसर बिना खाद्य लाइसेंस के चल रहे हैं, साथ ही अत्यंत गंदगी युक्त परिसर में रेलवे प्रतिष्ठान के लिए भोजन का निर्माण किया जा रहा है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी के दल ने इन प्रतिष्ठानों से खाद्य तेल, मिर्च पाउडर, आलू मटर की सब्जी, समोसे, समोसे का मसाला एवं खाद्य तेल के कुल 08 नमूने लिए। साथ ही मौके पर 08 घरेलू सिलेंडर जब्त किए गए। उक्त परिसरों में अत्यधिक गंदगी एवं खाद्य लाइसेंस संबंधी अनियमितताएं पाए जाने के कारण बंद कराए हैं। उक्त अनियमितताओं के चलते खाद्य व्यवसायियों को खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु नोटिस जारी किए जा रहे हैं। उक्त कार्यवाही में खाद्य विभाग से खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश दियावार एवं जितेंद्र सिंह राणा, मृगी अग्रवाल कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी उपस्थित रहे।

0 Reviews

Write a Review

Leave a Comment

error: Content is protected !!