आज होगा एटीएम में चोरी विफल करने वाले केएल राठौर का सम्मान

Post by: Rohit Nage

KL Rathore, who foiled ATM theft, will be honored today
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। पिछले दिनों केसला में मुख्य मार्ग पर एटीएम तोड़कर चोरी का प्रयास करने वालों को रोकने और एटीएम में रखे लाखों रुपए बचाने वाले केसल निवासी कंछेदीलाल राठौर का आज वरिष्ठ पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन सम्मान करेगा। कार्यक्रम दोपहर 1:30 से होगा।

गौरतलब है कि पिछले दिनों केसला में तीन युवकों ने एटीएम में चोरी प्रयास किया था। एटीएम को कटर से काटने के दौरान आवाज सुनकर उठे और चोरों को रोकने के प्रयास में घायल हुए कंछेदीलाल राठौर का सम्मान वरिष्ठ पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन विकासखंड केसला द्वारा आयोजित किया जा रहा है, यह कार्यक्रम बाजार मोहल्ला केसला में आज दोपहर में होगा।

error: Content is protected !!