दीवान कॉलोनी में बाइक में हटाने को लेकर विवाद में चले चाकू और फावड़ा

Rohit Nage

इटारसी। दीवान कॉलोनी पुरानी इटारसी में बीती रात करीब साढ़े दस बजे बाइक निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद चाकूबाजी हो गई। एक युवक ने दो सगे भाईयों पर चाकू से हमला कर दिया। दूसरे पक्ष का भी एक युवक सिर में फावड़ा लगने से गंभीर घायल हो गया। सिटी पुलिस ने एक-दूसरे की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दीवान कॉलोनी पुरानी इटारसी में एक ही मोहल्ले में रहने वाले गौतम वारिवा और उसके दो दोस्त रात में गांधी स्टेडियम खाटू श्याम का कार्यक्रम देखने आ रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले के मनीष पाल और अमित पाल से बाइक हटाने को लेकर झगड़ा हो गया। इस बीच गौतम ने चाकू निकालकर मनीष और अमित पर हमला कर दिया। एक भाई के जांघ में और दूसरे भाई के पेट के नीचे चाकू लगा, जिससे दोनों लहूलुहान हो गए। दोनों भाई ने मिलकर गौतम से सिर पर फावड़े से हमला कर दिया, जिससे गौतम लहूलुहान हो गया।

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को इटारसी के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। फिलहाल पुलिस ने एक-दूसरे की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!