
चाकू से हमला और जान से मारने की धमकी
इटारसी। भारतीय स्टेट बैंक तिराहा पुरानी इटारसी के पास तीन लोगों ने एक युवक से विवाद करके उसे गालियां दीं और चाकू से हमला कर जान से मारने की धमकी दी है।
पुलिस के अनुसार हाउसिंग बोर्ड कालोनी पुरानी इटारसी निवासी संजय पिता लल्लू तिवारी ने शिकायत दर्ज करायी है कि गुलशनख् गोलू और शाहिद, निवासी पुरानी इटारसी से उसे गालियां देकर चाकू मारा और जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। अभी आरोपी पकड़े नहीं जा सके हैं।