रंजिशवश चाकू से हमला, कलाई में आयी चोट

Rohit Nage

इटारसी। बीती देर रात नगर के पोर्टरखोली (porterkholi) इलाके में वहीं रहने वाले एक युवक पर काबड़ मोहल्ला निवासी एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। हमल में युवक के हाथ की कलाई में चोट आयी है। हमलावर युवक ने जान से मारने की धमकी भी दी है।

पुलिस (Police) के अनुसार पोर्टरखोली निवासी जित्तू तोमर (Jittu Tomar) ने शिकायत दर्ज करायी है कि काबड़ मोहल्ला पुरानी इटारसी निवासी शिवकुमार (Shivkumar) उर्फ गिल्लू पिता अजय चौधरी (Ajay Chowdhary) 26 वर्ष ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए चाकू से हमला कर दिया। हमले में उसके बायें हाथ की कलाई में चोट लगी है। आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!