इटारसी। बीती रात नाला मोहल्ला निवासी एक युवक पर इसी क्षेत्र में रहने वाले आरोपी द्वारा चाकू से हमला कर घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि नाला मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय लखन उर्फ विक्की आसरे शनिवार को लगभग सात बजे शैलानी बाबा के पास खड़ा था। उसी दौरान नाला मोहल्ला निवासी लच्छू उर्फ लक्ष्मण अहिरवार से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके चलते लक्ष्मण ने अपने पास रखे चाकू से उस पर हमला कर दिया।
इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।