जानिये, इस वर्ष दीवाली, दशहरा, शीत और ग्रीष्मकालीन अवकाश कितने दिन मिलेंगे

Post by: Rohit Nage

इटारसी। राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने सालभर में ग्रीष्मकालीन, शीतकालीन, दीवाली और दशहरा के अवकाश घोषित किये हैं। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के उपसचिव प्रमोद सिंह के हस्ताक्षर से जारी इन अवकाश के अनुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून तक विद्यार्थियों के लिए तथा 1 मई से 31 मई तक शिक्षकों के लिए रहेगा।

दशहरा अवकाश 11 अक्टूबर 2024 से 13 अक्टूबर 2024 तक विद्यार्थी एवं शिक्षक दोनों के लिए रहेगा। इसी तरह से दीपावली अवकाश 29 अक्टूबर 2024 से 3 नवंबर 2024 तक विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों के लिए रहेगा। शीतलकालीन अवकाश 31 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए रहेगा। आचार संहिता के कारण अवकाश अवधि में भी शिक्षक मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!