जानें…बुध उदय से आपकी राशि में होगा कैसा प्रभाव
Know... how will Mercury rise in your zodiac sign

जानें…बुध उदय से आपकी राशि में होगा कैसा प्रभाव

30 जनवरी, रविवार को बुध उदित सुबह 06 बजकर 11 मिनट पर हो चुके हैं। बुध उदित का प्रभाव कुछ राशि वालों के लिए लाभकारी साबित होगा तो किसी को परेशानी भी होगी। ज्योतिष शास्त्र में किसी भी ग्रह के राशि परिवर्तन का सीधा असर मानव जीवन पर पड़ता है। बुध को बुद्धि, व्यापार, वाणी और तर्क का कारक माना जाता है। जन्मकुंडली में बुध की स्थिति शुभ होने से जातक की संवादशैली कुशल होती है। ऐसे जातक अपनी बोलचाल की भाषा से सबका ध्यान आकर्षित करते हैं।

जानिए बुध ग्रह का राशियों पर कैसा होगा प्रभाव-

मेष- मेष राशि वालों के लिए बुध उदित होने से अटके काम बनने लगेंगे। आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आय में वृद्धि के योग और नौकरी में नए अवसर प्राप्त होंगे। व्यापार में आपकी कोई नई डील फाइनल हो सकती है।

वृषभ- इस राशि वालों के लिए बुध ग्रह जन्मकुंडली के नवम यानी भाग्य भाव में गोचर कर रहे हैं। यह आपके लिए लाभकारी साबित होगा। जिससे आपको नई नौकरी के प्रस्ताव प्राप्त होंगे। इस दौरान आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। धर्म एवं अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। परिवार के वरिष्ठ एवं छोटे सदस्यों से भी सहयोग मिलेगा। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए भी समय और ग्रह-गोचर अति अनुकूल है।

धनु- धनु राशि वालों के धन भाव में बुध उदित हो रहे हैं। बुध ग्रह के प्रभाव से आपको अचानक धन लाभ के योग बनेंगे। आपको निवेश का भी लाभ मिलेगा। संतान पक्ष की ओर से सुखद समाचार मिलने के आसार है।

मीन- इस राशि वालों के लिए कुंडली के 11 वें यानी आय भाव में बुध उदय शुभ फलदायी साबित होगा। आपको कार्यों में सफलता हासिल होगी। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। व्यापार में अचानक मुनाफा और आय में वृद्धि के योग बनेंगे।

मिथुन राशि- इस राशि वालों के लिए अष्टम आयु भाव में उदय हुए बुध का प्रभाव कई तरह के उतार-चढ़ाव लाएगा। स्वास्थ्य विशेष करके चर्म रोग, एलर्जी तथा दवाओं के रिएक्शन से बचें। झगड़े विवाद से भी बचें एवं कोर्ट कचहरी के मामले भी आपस में सुलझा ले। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। जमीन जायदाद संबंधी विवाद हल होगा।

कर्क राशि- इस राशि वालों के लिए सप्तम दांपत्य भाव में उदय हुए बुध शादी-विवाह से संबंधित वार्ता में सफलता दिलाएंगे। कार्य व्यापार में भी उन्नति होगी। कोई भी नया कार्य आरंभ करना हो अथवा किसी नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो तो उस दृष्टि से भी ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा। ससुराल पक्ष से सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी।

सिंह राशि- इस राशि वालों के लिए छठे शत्रु भाव में उदय हुए बुध कई तरह के अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव लाएंगे। तब भी आकस्मिक धन प्राप्ति का योग बन सकता है फिर भी अधिक धन उधार के रूप में न दें अन्यथा आर्थिक हानि का सामना करना पड़ेगा। गुप्त शत्रुओं से बचें और कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले भी बाहर ही सुलझाएं।

कन्या राशि- इस राशि वालों के लिए पंचम विद्या भाव में उदय हुए बुध वरदान से कम नहीं है। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए अवसर और अच्छा है सर्वाधिक सफलता के योग हैं। संतान संबंधी चिंता में कमी आएगी। प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी।

तुला राशि- इस राशि वालों के लिए चतुर्थ सुख भाव में उदय हुए बुध बेहतरीन सफलता दिलाएंगे। भाग्य उन्नति तो होगी ही मित्रों तथा संबंधियों से भी सुखद समाचार प्राप्ति के योग बनेंगे। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा। वाहन का क्रय करना चाह रहे हों तो समय अनुकूल रहेगा।

वृश्चिक राशि- इस राशि वालों के लिए तृतीय पराक्रम भाव में उदय हुए बुध स्वभाव में सौम्यता लाएंगे। साहस और पराक्रम की वृद्धि तो होगी ही आपके द्वारा लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना भी होगी। परिवार में छोटों से सहयोग मिल सकता है। धर्म एवं आध्यात्म के प्रति भी रुचि बढ़ेगी। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए ग्रह गोचर और अनुकूल रहेगा।

धनु राशि- इस राशि वालों के लिए द्वितीय धन भाव में उदय हुए बुध के शुभ प्रभाव स्वरूप आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। काफी दिनों का धन भी वापस मिलने की उम्मीद हैं। अपनी वाणी कुशलता के बल पर कठिन परिस्थितियों पर भी आसानी से विजय प्राप्त कर लेंगे। स्वास्थ्य विशेष करके आंख से संबंधित समस्या से सावधान रहें। कोई भी कार्य जब तक पूर्ण न कर लें उसे सार्वजनिक न करें।

मकर राशि- इस राशि वालों के लिए उदय बुध बेहतरीन सफलता दिलाएंगे। मान-सम्मान की वृद्धि तो होगी ही सामाजिक पद प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। राजनीतिज्ञों तथा समाज के संभ्रांत लोगों से मेल-जोल और सहयोग बढेगा। किसी भी तरह के नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना के लिए ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा।

कुंभ राशि- इस राशि वालों के लिए बारहवें हानि भाव में बुध गोचर करते हुएअधिक भागदौड़ और खर्च का सामना करवाएंगे परिणामस्वरुप आर्थिक तंगी भी आ सकती है सावधान रहें। यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा। कोर्ट कचहरी के मामले भी आपस में ही सुलझाने की कोशिश करें। कार्यक्षेत्र में भी षड्यंत्र का शिकार होने से बचें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: