रेल यात्रा से पूर्व जान लें, ये जरूरी जानकारी

इटारसी। यदि आप अमरकंटक एक्सप्रेस (Amarkantak Express) से यात्रा करने वाले हैं तो यह जानकारी आपके लिए ही है। आज अमरकंटक एक्सप्रेस 04.00 घंटे री-शेड्यूल होकर भोपाल (Bhopal) से प्रस्थान करेगी। यानी अगले स्टेशनों पर देरी से पहुंचेगी।

भोपाल रेल मंडल (Bhopal Railway Division) पीआरओ सूबेदार सिंह (PRO Subedar Singh) के अनुसार दुर्ग (Durg) से चलकर भोपाल स्टेशन आने वाली गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस विलंबित होने के कारण आज 01 जुलाई 2023 को गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय शाम 4 बजे से 04 घंटे री-शेड्यूल होकर भोपाल स्टेशन से रात 8 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: