
जानिये, कब मिल सकती है ठंड से राहत
इटारसी। शीतलहर ने लोगों को परेशान कर रखा है। सर्द हवाओं के मौसम के कारण लोगों की दिनचर्या भी खासी प्रभावित हुई है। लोग देर से बिस्तर छोड़ रहे हैं तो दफ्तरों में भी कर्मचारी सीट पर कम धूप सेंकते अधिक दिखते हैं। बाजार भी सुबह देर से खुल रहे हैं और सुबह के वक्त केवल चाय-नाश्ता आदि की दुकानों पर ही ग्राहक दिखाई देते हैं। लेकिन, आगामी कुछ दिनों में ठंड से राहत मिलने की संभावना है। सोमवार से मौसम में बदलाव आयेगा। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से 3 से 5 डिग्री तापमान बढ़ सकता है।
मौसम विभाग के अुनसार होशंगाबाद संभाग में फिलहाल ठंड में कमी आएगी। हालांकि मप्र के पूर्वी, पश्चिमी और उत्तरी हिस्से में अभी ठंड का असर रह सकता है। 31 जनवरी से 1 फरवरी को तापमान में वृद्धि हो सकती है।