---Advertisement---

जाने कौन सी होली स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के इन स्टेशन से गुजरेगी

By
On:
Follow Us

इटारसी। रेल प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों को सुगम, सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से होली स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 07709/07710 चर्लपल्ली-दानापुर-चर्लपल्ली होली स्पेशल ट्रेन दो-दो ट्रिप चलाई जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल (जबलपुर), कटनी, मैहर, सतना स्टेशनों पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी।
गाड़ी संख्या 07709 चर्लपल्ली-दानापुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 09 एवं 19 मार्च 2025 को चर्लपल्ली स्टेशन से दोपहर 15:10 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी सुबह 06:05 बजे, पिपरिया 07:02 बजे, नरसिंहपुर 08:00 बजे, मदन महल 09:50 बजे, कटनी 11:20 बजे, मैहर 12:20 बजे, सतना 13:00 बजे पहुँचकर, अन्य स्टेशनों से होते हुए रात्रि 23:55 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 07710 दानापुर-चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेन 11 एवं 21 मार्च 2025 को दोपहर 15:15 बजे दानापुर स्टेशन से प्रस्थान कर, अगले दिन सतना मध्य रात्रि 01:00 बजे, मैहर 01:35 बजे, कटनी 02:45 बजे, मदन महल भोर 04:15 बजे, नरसिंहपुर 05:20 बजे, पिपरिया 07:40 बजे, इटारसी 09:30 बजे पहुँचकर, अन्य स्टेशनों से होते हुए रात्रि 23:45 बजे चर्लपल्ली स्टेशन पहुंचेगी।
ठहराव और कोच संरचना
काज़ीपेट जंक्शन, पेद्दापल्ली, रामगुंडम, मंचेरियल, बेलमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, चंद्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर जंक्शन, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, मदन महल (जबलपुर), कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा। 8 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (इकोनॉमी), 9 शयनयान श्रेणी, 1 सामान्य श्रेणी एवं 1 एसएलआरडी, 1 जनरेटर कर। यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए होली स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन से प्राप्त कर सकते है।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity
error: Content is protected !!