इटारसी। शासकीय एमजीएम कालेज (Government MGM College) में आज तीन दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम का समापन हो गया। प्राचार्य डॉ राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) ने समापन दिवस पर कहा कि जिज्ञासा मनुष्य की मूल प्रवृत्ति है और जिज्ञासा को शांत करने के लिए मानव सदैव अपने अनुभव के आधार पर शोध कार्य करता रहा है, जो मानव ज्ञान को दिशा प्रदान करता है। ज्ञान के भंडार को विकसित और परिमार्जित करता है, किसी भी क्षेत्र में ज्ञान की खोज करना या विधिवत्त गवेषणा करना है शोध है।
डॉ. अरविंद शर्मा (Dr. Arvind Sharma) ने साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की चर्चा करते हुए कहा कि आज हम ऐसे युग में जी रहे हैं, जहां पर हमें साइबर सुरक्षा की आवश्यकता महसूस होती है, सारी समस्याओं की जड़ लालच है। सुशीला बरवड़े (Sushila Barwade) संवैधानिक मौलिक अधिकारों कर्तव्य को विद्यार्थियों के बीच में साझा किया। महिला सेल की प्रभारी डॉ अर्चना शर्मा (Dr. Archana Sharma) में कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीडऩ, रोकथाम, निषेध, अधिनियम 2013 के विभिन्न पहलुओं की समझाया।