पटेल समाज सेवा समिति ने सरकारी अस्पताल को चार रूम हीटर दिये

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पटेल समाज सेवा समिति के सदस्यों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरकारी अस्पताल में पहुंच कर, अस्पताल के नवजात बच्चों एवं वार्ड के मरीजों को, पड़ रही कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए 4 रूम हीटर भेंट किए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम मदन सिंग रघुवंशी, विशेष अतिथि वरिष्ठ नागरिक मंच अध्यक्ष राजकुमार दुबे, डॉ एम पी एस चौहान, डॉ विकास जैतपुरिया, डॉ संजय रावत, संजय मिहानी सहित अस्पताल स्टाफ की उपस्थिति रही।
पटेल समाज सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार चिमानिया ने बताया कि समिति ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर एसडीएम मदन सिंग रघुवंशी के कर कमलों से चार रूम हीटर अस्पताल अधीक्षक डॉ आर के चौधरी को भेंट किये।
एसडीएम रघुवंशी ने समिति के जनहित के कार्य की भारी सराहना करते हुए कहा कि इससे अस्पताल में भर्ती मरीजों को काफी राहत मिलेगी। समिति की समसामयिक पहल की जितनी सराहना की जावे वह कम होगी।
अस्पताल अधीक्षक चौधरी ने कहा कि इस भीषण ठंड में, समिति से मिले रूम हीटर नवजात शिशुओं और मरीजों के लिए वरदान साबित होंगे। अस्पताल परिवार समिति के सहयोग के लिए आभारी हैं।
कार्यक्रम का संचालन सचिव एमएल गौर ने किया एवं आभार अध्यक्ष सुरेश चिमानिया ने जताया।
कार्यक्रम में समिति के सदस्यों एन पी चिमानिया, अरुण महतो, लखनलाल महालाहा, उषा चिमानिया, वीणा कटियार, गुलाब दास मेहतो, बीएल गालर, आरआर वर्मा, विनोद चौधरी, राधेश्याम मेहतो, केएन चिमानिया, धीरेंद्र कुमार वर्मा, एसआर पटेल की उपस्थिति रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!