कोतवाली पुलिस ने 6 मोटर सायकिल के साथ 5 चोरों को गिरफ्तार किया

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। कोतवाली पुलिस ने पांच बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इनमें एक चोर नाबालिग है। कोतवाली थाना क्षेत्र में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने चोरी की तलाश की और सफलता प्राप्त की।

पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह तथा एसडीओपी पराग सैनी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस नर्मदापुरम ने एक नाबालिग सहित 05 मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गयीं 06 मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

कोतवाली टीआई विक्रम रजक ने बतया कि मुखबिर की सूचना पर एक नाबालिग सहित सलमान पिता शेख जहीर उम्र 19 वर्ष निवासी मालाखेड़ी, मुकेश पिता विष्णु अहिरवार उम्र 22 साल निवासी मालाखेड़ी, सोनू पिता गुलाबदास केवट उम्र 26 साल निवासी बीटीआई रोड नर्मदापुरम से चोरी गई 06 मोटरसाइकिल बरामद कर सभी आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। न्यायालय ने सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

उक्त मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक विक्रम रजक के साथ उप निरीक्षक प्रवीण यादव, सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक गोपाल पाल, प्रधान आरक्षक, सौरभ जाटव, आरक्षक कपिल, सैनिक राजू विनोदिया की मुख्य भूमिका रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!