
कोतवाली पुलिस ने पकड़ी 34 हजार की 10 पेटी शराब
होशंगाबाद। कोतवाली पुलिस को अवैध शराब मामले में बड़ी सफलता मिली है। आज दोपहर पुलिस ने पर्यटन घाट के पास से दस पेटी देशी शराब जब्त की है। मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
पुलिस के अनुसार जब्त शराब में 482 पाव देसी प्लेन के कुल 86.760 लीटर है। जब्त शराब की कीमत 36 हजार रुपए बतायी जा रही है। यह जब्ती लखन टाल के पास गली में पर्यटन घाट के पास से बतायी गयी है।
CATEGORIES Sport Stories