आबकारी विभाग की जब्त शराब चोरी करने वाले दो आरोपी कोतवाली पुलिस ने पकड़े

नर्मदापुरम। कोतवाली पुलिस ने आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम में हुई चोरी की घटना का चंद घंटों में ही खुलासा कर दिया है।
कोतवाली टीआई विक्रम रजक के अनुसार ओव्हर ब्रिज तिराहा नर्मदापुरम पर स्थित आबकारी विभाग नर्मदापुरम के नियंत्रण कक्ष में घुसकर कल 27 दिसंबर 2022 की रात्रि में अज्ञात चोरों ने स्टोर रूम में रखी 6 पेटी जब्तशुदा विदेशी शराब एवं बीयर चोरी कर ली थी। आबकारी उप निरीक्षक सुयश फौजदार की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली नर्मदापुरम में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया था।
एसपी गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह तथा एसडीओपी नर्मदापुरम पराग सैनी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने आबकारी विभाग के नियंत्रण कक्ष में हुई चोरी की घटना का चंद घंटों में खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है।
थाना कोतवाली नर्मदापुरम ने तत्परता से विवेचना करते हुए आरोपी ऋषि पिता शेषराव घुड़े उम्र 19 साल निवासी आरा मशीन के पास, ग्वालटोली नर्मदापुरम एवं शुभम पिता सुभाष मुआड़े उम्र 21 साल निवासी ग्वालटोली नर्मदापुरम को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उक्त दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए उक्त चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों से चोरी गई विदेशी शराब करीबन 49 लीटर कीमती करीबन 25 हजार की जब्त की गई है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली विक्रम रजक के साथ उनि कमलेश शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश मेहरा, वीरेन्द्र शुक्ला, प्रधान आरक्षक विशाल सिंह, पावेल मसीह, आरक्षक राजकुमार झपाटे एवं संदीप जोशी की मुख्य भूमिका रही है।