होशंगाबाद। ब्लैकमेलिंग और जुआ जैसे मामलों में पुलिस कर्मियों की संलिप्तता जैसे आरोपों से घिरी पुलिस के आला अधिकारी अब अपनी छवि को सुधारने आनन-फानन में कार्यवाही कर रहे हैं। आज थाना कोतवाली के अधिकारियों/कर्मचारियों को तीनों बीट में बीट प्रभारी के नेतृत्व में विभाजित कर सघन चैकिंग और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए रवाना किया तो अलग-अलग स्थानों से सट्टा एक्ट, आबकारी एक्ट और प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी।
कोतवाली टीआई संतोष सिंह चौहान (Kotwali TI Santosh Singh Chauhan) ने बताया कि ग्वालटोली में मिथलेश पिता भैयालाल पथोरिया के विरुद्ध सट्टा एक्ट, आरिफ शेख पिता इस्मालइल शेख, निवासी अंबेडकर भवन के पीछे बंगाली कालोनी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम और पटवा लाइन के सामने हलवाई चौक पर हरिशंकर रैकवार पिता पूरनलाल, निवासी ईदगाह होशंगाबाद, कोठी बाजार से बबलू पिता रमेश गौर, निवासी पोस्ट आफिस के पीछे होशंगाबाद, कालिका नगर से अनूप उर्फ मनोज पिता कलीराम जाटव, समीम पिता सलीम खान निवासी खोजनपुर ग्वालटोली के विरुद्ध सट्टा अधिनियम पंजीबद्ध कर जांच में लिया। तीनों बीट ने सोनू पिता पूरनलाल प्रजापति 21 वर्ष, निवासी ग्राम सांगाखेड़ा थाना बाबई, कैलाश यादव पिता कालूराम यादव 56 वर्ष निवासी काली मंदिर के पीछे ग्वालटोली, अनिल धुर्वे पिता प्रहलाद धुर्वे 21 वर्ष निवासी सलकनपुर रोड नकटीतलाई जिला सीहोर, सोनू उर्फ कृष्णा कुमार पिता हीरालाल निवासी आदमगढ़ होशंगाबाद, आकाश पिता बद्री प्रसाद जाटव निवासी बालागंज, अनुज उर्फ मनोज पिता कलीराम जाटव 21 वर्ष, हरिशंकर पिता पूरनलाल रैकवार 38 वर्ष, सेवकराम पिता किशनलाल पथोरिया 42 वर्ष, निवासी रामपुर इटारसी के विरुद्ध 151 जाप्ता फौजदारी अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर कोर्ट में पेश किया जहां से इनको जेल भेज दिया गया है।