कृष्णा का आईआईएम लखनऊ में हुआ चयन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। फर्म लक्ष्मीनारायण हरिनारायण अग्रवाल (Firm Laxminarayan Harinarayan Agarwal) के प्रकाश अग्रवाल के सुपुत्र कृष्णा अग्रवाल (Krishna Agrawal) ने बॉस कॉलेज दिल्ली से 2017 मे बी. काम.आनर्स की शिक्षा प्राप्त की। उसके उपरांत डिलाइट कंसल्टेंसी में चयन हुआ व 2017 से वहाँ नौकरी प्रारंभ की। नौकरी करते हुए ही केट 2020 में पहली बार परीक्षा दी। मार्च 2020 से नौकरी के साथ ही तैयारी शुरू की और परीक्षा उपरांत इस वर्ष उनका सलेक्शन आईआईएम लखनऊ व आईआईएम कोझीकोड (IIM Lucknow and IIM Kozhikode) समेत अन्य कॉलेज में हुआ। तत्पश्चात देश के दूसरे सबसे प्रतिष्ठित व सबसे बड़े आईआईएम लखनऊ (IIM Lucknow) जाने का निर्णय लिया। इटारसी को अपनी इस उपलब्धि से गौरवान्वित करने वाले कृष्णा ने एक मुलाकात में अपने मन की बात बताते हुए कहा कि मेरे इस रिजल्ट का पूर्ण श्रेय मैं अपने माता पिता को देना चाहता हूँ। एक समय था जब आत्मविश्वास कम हुआ, लेकिन माता पिता ने घर पर ही पढाई का अच्छा माहौल रखा, खुद पर विश्वास रख निर्भयी होकर परीक्षा देने को कहा। इन बातों से काफी मनोबल मिला।

Leave a Comment

error: Content is protected !!