द चैम्प्स फन स्कूल में मनाया कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव

द चैम्प्स फन स्कूल में मनाया कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव

नर्मदापुरम। द चैम्प्स फन स्कूल (The Champs Fun School) में जन्माष्टमी (Janmashtami) का त्योहार बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्री प्राइमरी (Pre Primary) के बच्चों ने राधा कृष्ण (Radha Krishna) के रूप विद्यालय पहुंचे। बच्चों ने छोटे छोटे राधा कृष्ण स्वरूप में श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया। बच्चों ने लीलाओं की प्रस्तुति की। राधा कृष्ण के रूप में बच्चे बहुत ही आकर्षक लग रहे थे। शाला में आज मटकी सज्जा प्रतियोगिता भी हुई थी जिसमें बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ भाग लिया।

शाला प्राचार्य डॉ आशीष चटर्जी (Principal Dr. Ashish Chatterjee) ने बच्चों के इस प्रयास की बहुत सराहना की, साथ यह भी कहा कि विद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली इस तरह की गतिविधियों से बच्चों का सृजनात्मक विकास होता है व उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा सामने आती है जिससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। बच्चे अपने माता पिता और परिवार के बुजुर्गों के पास जाकर उनसे धार्मिक कथाएं सुनते हैं। यह आनेवाली पीढ़ी के सांस्कृतिक विकास के लिए बहुत आवश्यक है कि उन्हें इस प्रकार गतिविधियों में शामिल होने का अवसर मिले। कार्यक्रम प्रभारी खुशी पटेल (Khushi Patel) व प्रज्ञा दुबे (Pragya Dubey) थी। प्री प्राइमरी विभाग की सभी शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: