कृष्ण संग खेली फूलों की होली

इटारसी। गुरुवार से बृज की पारंपरिक फूलों की होली के भजन कार्यक्रम मारवाड़ी महिलाओं द्वारा प्रारंभ हुए।
इस अनुक्रम में आज सर्वप्रथम रीता चंद्रकांत अग्रवाल (Rita Chandrakant Aggarwal) के नवमीं लाइन स्थित निवास पर कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए, अपने आराध्य देव श्री कृष्ण व श्री राधा को समर्पित शब्द, भाव पुष्पों की होली मारवाड़ी महिलाओं ने अपने आराध्य संग भक्ति रंगों सहित खेली।