फाइटर फुटबॉल क्लब इटारसी के कृतिक नायक का चयन मध्यप्रदेश संतोष ट्रॉफी टीम में

Post by: Aakash Katare

इटारसी। मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के तत्वावधान में महू में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में फाइटर फुटबॉल क्लब इटारसी के कृतिक नायर का चयन संतोष ट्रॉफी मध्य प्रदेश की टीम में किया गया। जिला फुटबॉल संघ के सचिव दीपक परदेसी ने बताया कि कृतिक का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता मऊ में संतोष ट्राफी कैंप के लिए सिंगरौली में हुआ।

संतोष ट्राफी के सिंगरौली जिले में आयोजित ट्रेनिग कैम्प 9 दिसंबर से 2 जनवरी तक आयोजित हुआ जिसमें कृतिक नायर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से संतुष्ट होते हुए चयनकर्ताओं ने कृतिक का किया है।

फाइटर फुटबॉल क्लब इटारसी (Fighter Football Club Itarsi) के खिलाडी का मध्यप्रदेश संतोष ट्राफी टीम में चयन से जिला फुटबॉल संघ के सचिव दीपक परदेसी एवं क्लब के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल, निपुण गोठी, रितेश शर्मा, पंकज गोयल, नीलेश चौधरी, नीरज गोयल, किशोर पांडे, अजय चौधरी, महेश कुशवाह, गोलू, श्याम चाचा विनय,विशाल कुशवाहा देबू, रवि, भागवत सिंह, नीरज,कृष्णा साहू, केशव, शुभम पटवारी पवन, तौसीफ खान, हरीश, अंकित, अरविन्द, प्रमोद रचित, मोहित, यश, आकाश मोनू, माटी, नीलेश, नीलेश कलम, साहिल, नितिन, हर्ष प्रियांशु, सौरभ, आनंद ने बधाई दी है।

फाइटर फुटबॉल क्लब के सचिव अजय चौधरी ने बताया की मध्यप्रदेश का पहला मैच महाराष्ट्र से 7 जनवरी को कोहलापुर में होगा। मध्यप्रदेश की टीम के कोच चंदन राठौर ,आशीष पिल्लै और मैनेजर जिला फुटबॉल संघ इटारसी के सचिव दीपक परदेसी रहेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!