महाराणा प्रताप जयंती के लिए क्षत्राणी इकाई कर रही आमंत्रित

Post by: Manju Thakur

इटारसी। राजपूत समाज (Rajput society) द्वारा महाराणा प्रताप जयंती (Maharana Pratap Jayanti) की तैयारी अपने अंतिम दौर में है। जहाँ एक और समाज का युवा दल ना दिन देख रहा ना रात, तपती गर्मी में घर घर जाकर सामाजिक बंधुओं को निमंत्रण पत्र देकर महाराणा प्रताप जयंती पर होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम आमंत्रित कर रहा है। वहीँ क्षत्राणी इकाई के द्वारा भी कदम से कदम मिलाकर आमंत्रित करने का सिलसिला जारी है।

MAHARANA PRATAP INVITETION 2
क्षत्राणी इकाई द्वारा लोकल इटारसी में बजरंगपुरा, नेहरूगंज, राजटाकीज़ एरिया, पुरानी इटारसी, नर्मदापुरम के इंद्रप्रस्थ, गिन्नी कम्पाउंड कचहरी अहिल्या नगर के अलावा जहाँ जहाँ सामाजिक बंधू तक पहुँच हो सके उन्हें निमंत्रण पत्र देकर दो दिनी कार्यक्रम 8 और 9 मई के लिए आमंत्रित कर चुकी हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!