Kumbh 2021: ग्यारहवें साल में हो रहा हरिद्वार कुंभ स्नान, जानिए कितने होंगे स्नान

Kumbh 2021: ग्यारहवें साल में हो रहा हरिद्वार कुंभ स्नान, जानिए कितने होंगे स्नान

इटारसी । अगले 5 दिन बाद हरिद्वार में कुंभ की शुरुआत हाेगी। मकर संक्रांति (Makarsankranti) पर 14 जनवरी काे पहला प्रमुख स्नान हाेगा। इस बार हरिद्वार का कुंभ 12 साल की बजाय ग्यारहवें साल में हाेने जा रहा है। खास बात यह है कि हरिद्वार में 2021 में हाे रहा यह कुंभ 12 साल की बजाय 11 साल में हाेने जा रहा है। साैरमंडल में पृथ्वी और बृहस्पति की चाल में हाेने वाले अंतराल के कारण कुंभ के आयाेजन में हर आठवें साल में 1 साल का समय कम हाे जाता है। इसके कारण हर आठवां कुंभ 11 साल के अंतर में हाेता है। यहां 4 शाही स्नान और 6 पर्व स्नान किए जाएगें

गुरु और सूर्य की स्थिति से तय हाेता है कुंभ का समय
हरिद्वार
गुरु कुंभ राशि में और सूर्य मेष राशि में हाेता है तब 12 साल में एक बार हरिद्वार में कुंभ का आयाेजन हाेता है।

प्रयाग
गुरु कुंभ राशि में और सूर्य मेष राशि में प्रवेश करता है तब कुंभ मेले का आयोजन प्रयाग में किया जाता है।

नासिक
गुरु सिंह राशि में और सूर्य कर्क राशि में हाेता है तब गोदावरी के तट पर नासिक में कुंभ होता है।

उज्जैन
गुरु सिंह राशि में और सूर्य मेष राशि में हाेता है तब उज्जैन में कुंभ हाेता है इसे सिंहस्थ कहते हैं।

2021 में हरिद्वार में स्नान की तारीखें
शाही स्नान

पहला शाही स्नान- 11 मार्च महाशिवरात्रि
दूसरा शाही स्नान- 12 अप्रैल सोमवती अमावस्या
तीसरा शाही स्नान- 14 अप्रैल बैशाखी
चौथा शाही स्नान- 27 अप्रैल, चैत्र माह की पूर्णिमा पर होगा।

पर्व स्नान
पहला स्नान – 14 जनवरी, मकर संक्रांति
दूसरा स्नान – 11 फरवरी, मौनी अमावस्या
तीसरा स्नान – 16 फरवरी बसंत पंचमी
चौथा स्नान – 27 फरवरी माघ पूर्णिमा
पांचवा स्नान – 13 अप्रैल, नवम्सवत्सर
छठा स्नान – 21 अप्रैल, रामनवमी

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: