इटारसी। अखिल भारतीय क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज संगठन, मप्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु राने ने बताया है कि संगठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह अंतर्गत प्रतिवर्षानुसार 9 मार्च, 2025 प्रात: 10 बजे से चपाती केंद्र के पास, ई-सेक्टर, भेल बरखेड़ा, भोपाल में 20 वॉ नि:शुल्क अंतर्राष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन, महिलाओं का हल्दी कुमकुम कार्यक्रम एवं विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं अन्य केंद्रीय मंत्री, सांसद, केबीनेट मंत्री, राज्यमंत्री, विधायक एवं जनप्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किये हैं। रजत जयंती समारोह एवं सम्मेलन में 18 राज्यों के एवं देश-विदेश में बसे युवक-युवती प्रत्याशी, अभिभावक एवं समाज बंधु भाग लेंगे।
श्री राने ने बताया कि युवक-युवती परिचय सम्मेलन के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कुनबी समाज महिला मोर्चा ने महिलाओं का सम्मान एवं हल्दी कुमकुम कार्यक्रम भी रखा है। समारोह स्थल पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में सामाजिक सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इस दौरान नेत्र परीक्षण, पैथालाजी जांचें, सिकल सेल टेस्टिंग, बोन डेनसिटी टेस्ट एवं चिकित्सा परामर्श निशुल्क दवा वितरण विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा दिया जाएगा।
अन्य कार्यक्रमों में ‘बेटी बचाओ एवं भ्रूण हत्या’ पर नुक्कड़ नाटक, ‘सायबर जागरूकता’ पर नुक्कड़ नाटक सायबर विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय की पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएगा। श्री राने ने कुनबी समाज के सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में समारोह में उपस्थित होकर लाभान्वित होने की अपील की है।