वाहन रैली निकाली, प्रतिमा का नर्मदा जल से अभिषेक किया

Post by: Poonam Soni

कुर्मी समाज ने मनायी सरदार पटेल जयंती

इटारसी। जिला कुर्मी समाज ने आज भारत रत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर वाहन रैली निकाली और सरदार पटेल सतरस्ते पर पटेल की प्रतिमा का नर्मदा जल से अभिषेक किया। जिला स्तरीय आयोजन नगर इटारसी के सरदार पटेल सतरस्ता के पास हुआ। जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज के तत्वावधान में सामाजिक समरस्ता के रूप में किया जिसका सभी सामाजिक राजनैतिक संगठनों ने भी स्वागत किया।

सरदार पटेल जयंती की शुरूआत सुबह 9 बजे मां नर्मदा के पावन तट होशंगाबाद से हुई जहां पूजा-अर्चना के बाद मां नर्मदा का जल लेकर समाज की युवा टीम धौखेड़ा नहर पास स्थित प्रिंस मैरिज गार्डन पहुंची। यहां इटारसी, होशंगाबाद, सिवनी मालवा सहित जिले के समस्त शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सामाजिक जन हजारों की संख्या में एकत्र हुए और यहा से प्रारंभ हुई सरदार पटेल की शोभायात्रा एवं विराट एकता रैली, जिसका कृषि उपज मंडी के सामने क्रांतिकारी किसान संगठन ने गोकुल नगर खेड़ा में यादव समाज ने, पीपल मोहल्ला में नगर कांग्रेस कमेटी ने ओव्हर ब्रिज तिराहे पर ग्राम व्याबरा के सरपंच राकेश चौधरी की टीम एवं पुरानी इटारसी भाजपा मंडल ने जलपान एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। सिटी थाना के सामने वरिष्ठ नागरिकों ने, बस स्टैंड के पास प्रायवेट स्कूल संघ ने, भगवान झूलेलाल चौराहे पर सिंधी समाज ने, गल्र्स स्कूल के सामने जैसवानी अस्पताल स्टाफ ने, माता मंदिर के पास राजपूत सेना ने एवं सूरजगंज चौराहे पर नगर भाजपा मंडल के तत्वावधान में भाजपा नेता जगदीश मालवीय, राजा तिवारी, कल्पेश अग्रवाल, भरत वर्मा, मुकेश मैना, राकेश जाधव, राहुल सिंह सोलंकी एवं नगर अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह आदि ने कुर्मी क्षत्रिय समाज का भव्य स्वागत कर लौह पुरूष सरदार पटेल को नमन किया। इन समस्त राजनैतिक सामाजिक संगठनों के स्वागत के साथ कुर्मी समाज की यह एकता रैली तीन घंटे का सफर तय कर कार्यक्रम स्थल सरदार पटेल सतरस्ते पर पहुंची। यहां सर्वप्रथम लौह पुरूष की प्रतिमा का मां नर्मदा के जल से अभिषेक कर माल्यापर्ण किया एवं जय कुर्मी जय सरदार के नारे लगाये गये।

Sardar Patel Jayanti

मंचासीन अतिथियों का स्वागत कुर्मी समाज की युवा टीम ने किया। कुर्मी क्षत्रिय के जिलाध्यक्ष चंचल पटेल ने स्वागत उद्बोधन में समाज की एकता पर बल दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला। पूर्व जिला पंचायत सदस्य चन्द्रगोपाल मलैया, पूर्व जनपद अध्यक्ष भगवती चौरे, युवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेशाध्यक्ष तेज कुमार गौर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बतौर अतिथि पूर्व मंत्री विजय दुबे काकू भाई, मप्र कुर्मी क्षत्रिय समाज के सरंक्षक एनपी चिमानिया, उपाध्यक्ष राजेश गौर, चौरिया कुर्मी समाज के जिलाध्यक्ष राममोहन मलैया, रेवांचल कुर्मी समाज के सुधीर पटेल, समाज के वरिष्ठ सदस्य शिवकिशोर रावत, सरदार पटेल सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश चिमानिया, प्रदेश कुर्मी समाज महिला विंग की नमिता गौर एवं ज्योति चौरे उपस्थित थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला पंचायत सदस्य बाबू चौधरी, यज्ञदत्त गौर, रैली प्रभारी संतोष चौरे, उमेश पटेल के साथ ही सरपंच चिमन पटेल, निशांत चौधरी, अनुराग मलैया, शिवराज चन्द्रौल, मयंक मेहतो, अतुल गौर, मनोज चौधरी, नीलेन्द्र पटेल, बृजेश चौधरी, नवल पटेल शेखर पटेल आदि कार्यकर्ताओं का योगदान रहा। संचालन जयप्रकाश पटेल ने एवं आभार प्रदर्शन सुनील चौधरी ने व्यक्त किया।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!