
लायंस क्लब ने डेढ़ सौ के दिल की जांच कराई
इटारसी। लायन्स क्लब इटारसी सुदर्शन ने उबुन्तु हार्ट एंड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल भोपाल के सहयोग से पत्रकार भवन में ह्रदय रोग निवारण शिविर का आयोजन किया।
इस शिविर को डॉ (प्रो) मंडल सुब्रोतो के साथ उनकी टीम में सम्मिलित डॉ(प्रो)हेमंत कुमार पांडे ,डॉ सुब्रत अधिकारी,डॉ पुर्णिमा मंडलोई,डॉ रामकुमार सोनी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस शिविर में सभी रोगियों का ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन, एवं पल्स रेत की जांच की गई एवं गंभीर रोगियों की ई सी जी की जांच कर उचित मार्गदर्शन दिया गया। इसमें लगभग 150 रोगियों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ । इस गतिविधि के आयोजन में क्लब के सभी पदाधिकारियों ,स्वास्थ्य समित सदस्य, एवं अन्य सदस्यों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर रेखा मालवीय, अनिता राठौर, रवि आठोत्र, अयूब खान, इंदुबाला चौरसिया, मनोज गालर, नीलम गाँधी, मनोज गुप्ता, राजेश गुप्ता, मनीषा गुप्ता, सर्वजीत सिंह सैनी, जीत सैनी, रविराज सोनी, इरदिस खान, निदा फरदीन, अनिल दुसाने, अजित छाबड़ा, शेखर महंत, जयश्री महंत, भारती सिंह, अंजना तिवारी, संदीप तिवारी उपस्थित रहे।इस आयोजन में बी बी आर गांधी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ ।