इटारसी। मजदूर संघ समिति इटारसी ने आज अपना स्थापना दिवस मजदूर कार्यालय में समारोह पूर्वक मनाया। इस अवसर पर विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma) बतौर अतिथि के रूप में उपस्थित थे। शहर व आसपास ग्रामीण अंचल के बिहारी मजदूरों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था मजदूर संघ समिति का 10 वा स्थापना दिवस सादे समारोह में मनाया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक डॉ. शर्मा ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की। तत्पश्चात समिति सदस्यों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मजदूर संघ समिति के संस्थापक तुलसी राम कुशवाह, अध्यक्ष सुरेंद्र चौरे, संस्थापक अशोक टेलर के साथ ही लीलाधर साधवानी, नंदकिशोर चौरे, अजय राजपूत, कन्हैयालाल बामने, परसराम, विनोद डोंगरे, अशोक यादव आदि मजदूर प्रतिनिधियों के साथ ही भाजपा नेता जगदीश मालवीय, पंकज चौरे, संजीव अग्रवाल, देवेंद्र पटेल एवं अन्य मजदूर उपस्थित थे।