इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री अशोक शर्मा के आदेशानुसार मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे के नेतृत्व में आज इटारसी में दो ज्ञापन दिए। चिकित्सा विभाग की समस्याओं के लिए वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ लड़ता आया है। आज सीएमएस भोपाल इटारसी आए थे, उनको रेलवे चिकित्सालय नया यार्ड में सुविधाओं के लिए ज्ञापन दिया गया।
रेलवे के स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में भागीरथ मीना, कुंदन अगलावे, संजय कैचे मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य नितिन ओंकार, महाकाल कश्यप, राजेश गौर, आकाश यादव, मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी, सचिव योगेश चौरे, इंजीनियरिंग शाखा के अध्यक्ष गुलाब सरोदे, सचिव अर्जुन ऊंटवार, तरुण शुक्ला, डीजल शेड के सचिव राजेश यादव, संतोष चतुर्वेदी, वीरेंद्र बड़ोदिया, राजेश सूर्यवंशी, वीआर भूमरकर, सत्यम, विकास, नेहा चौकसे, साक्षी चौरे, महेश लिंगायत श्रवण सुन्निया मुकेश ,चंद्रक गालर, पवन कुलदीप मानस ,अमित, राजेश चौरे, रंजीत आदि रेलकर्मी मौजूद रहे।
एईएन ऑफिस में दिया ज्ञापन
वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के सदस्यों ने एईएन ऑफिस में 12 बंगाल रेलवे इंस्टीट्यूट की कार्यकारिणी समाप्त होने के पश्चात इंस्टीट्यूट को प्रशासन एवं फाइनेंशियल लेनदेन की प्रक्रिया को बंद करने हेतु ज्ञापन दिया। एईएन इटारसी को कहा कि मान्यता के चुनाव के पश्चात नियमनुसार दूसरे संगठनों के कार्यालय पर जल्द से जल्द प्रशासन अपना ताला डाले एवं उनकी सभी सुविधाएं बंद करें।
संघ के मंडल कोषाध्यक्ष भागीरथ मीणा ने सभी शाखा के पदाधिकारी की उपस्थिति में यह ज्ञापन सौंपा। मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने कहा कि वेस्ट सेंट्रल ने मजदूर संघ हर समय रेलवे कर्मचारियों के हित में कार्य करता आया है, किसी भी प्रकार का गबन रेलवे कर्मचारियों के वेतन से जो इंस्टीट्यूट के नाम पर कटौती होती है उसका दुरुपयोग न हो इसलिए प्रशासन जल्द से जल्द उचित कदम उठाए एवं नियम अनुसार कार्रवाई करे।