इटारसी। लायंस अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य गतिविधि के अंतर्गत आज लायंस कपल क्लब इटारसी (Lions Couple Club Itarsi) द्वारा स्वास्थ्य संबंधित जानकारी पर व्याख्यान सनराइज पब्लिक स्कूल (Sunrise Public School) नाला मोहल्ला में किया। जिसमें बच्चों को मुख्य रूप से कैंसर (Cancer) संबंधित जानकारी एवं बचाव के बारे में डॉ. राकेश बत्रा (Dr. Rakesh Batra) ने बताया।
डॉ रविंद्र गुप्ता (Dr. Ravindra Gupta) ने मोबाइल और इंटरनेट के दुष्परिणाम के बारे में बच्चों को जानकरी दी। डॉ. लीना बत्रा ने किशोरावस्था संबंधित स्वास्थ्य जागरूकता के विषय पर बच्चों को जानकारी दी। डॉ. पूजा गुप्ता ने स्वास्थ्य संबंधित जानकारी एवं आहार पोषण और खानपान के बारे में समझाया।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष डॉ विजयंत, डॉ संजय गुप्ता, लोकेश साहू, डॉ अभिषेक सोनी, पार्षद कुंदन गौर, अश्वनी अग्रवाल, सुनील सराठे मौजूद थे। स्कूल संचालिक रजनी अवस्थी एवं प्रिंसिपल अशोक अवस्थी ने आभार व्यक्त किया। लायंस कपल क्लब आने वाले समय इसी प्रकार के सेमिनार अलग-अलग स्कूल में करेगा।