- कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने तैयारियों का लिया जायजा
नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) के मुख्य आतिथ्य में लाडली बहना सम्मेलन (Ladli Bahna Sammelan) कार्यक्रम 14 जून को सिवनी मालवा में आयोजित होगा।
मंगलवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह (Superintendent of Police Dr. Gurkaran Singh) ने सिवनीमालवा (Seonimalwa) पहुंचकर यहां तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल, मंच व्यवस्था, हेलीपैड स्थल, पार्किंग आदि व्यवस्थाएं देखी और समय सीमा में सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एसएस रावत, एसडीएम सिवनी मालवा अनिल जैन, एसडीओपी सिवनी मालवा आकांक्षा चतुर्वेदी, तहसीलदार ललित सोनी, जनपद सीईओ दुर्गेश भूमरकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।