लाड़ली बहना योजना : नपाध्यक्ष कार्यालय सहित 6 अन्य स्थानों पर लगे शिविर

इटारसी। लाड़ली बहना योजना के लिए बहनों की समग्र आईडी और आधार कार्ड की ई केवायसी कराने का कार्य शहर में 7 स्थानों पर किया जा रहा है। एक शिविर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के निजी कार्यालय में उन्होंने खुद प्रारंभ कराया है, 6 प्रशासनिक तौर पर शिविर लगाए गए हैं। शनिवार को नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने इन शिविरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी और बहनों से चर्चा की।

यह दस्तावेज साथ लाना जरूरी

बहनें शिविर में समग्र आईडी, आधार कार्ड और वह मोबाइल लेकर पहुंचें जो आधार कार्ड में दर्ज है। ई केवायसी पूर्णत: निशुल्क है।

इन स्थानों पर लगे हैं शिविर

नगरपालिका अध्यक्ष कार्यालय देशबंधुपुरा, सेंट्रल व यूको बैंक वाली रोड, कॉन्वेंट स्कूल के सामने वाला रोड, इटारसी, गांधी वाचनालय, युगांतर शाला, नाला मोहल्ला, जनता स्कूल आंगनवाड़ी भवन आसफाबाद, नगरपालिका परिषद कार्यालय, मुस्कान संस्था, न्यास कालोनी, वाचनालय, पुरानी इटारसी सूखा सरोवर।

घर-घर सर्वे भी हो रहा

नगरपालिका की टीम घर घर पहुंच कर सर्वे करते हुए ईकेवाईसी का कार्य कर रही है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: