लाडली बहना योजना: कलेक्टर ने 24 मार्च तक दिया 75 प्रतिशत ई-केवायसी का लक्ष्य

लाडली बहना योजना: कलेक्टर ने 24 मार्च तक दिया 75 प्रतिशत ई-केवायसी का लक्ष्य

कलेक्टर ने आडिटोरियम में योजना के क्रियान्वयन के संबंध में दी जानकारी
इटारसी।
कलेक्टर नीरज सिंह ने लाडली बहना योजना के संबंध में इटारसी और केसला ब्लॉक के अधिकारियों व कर्मचारियों को लाडली बहना योजना की जानकारी दी।

कलेक्टर ने मौजूद अधिकारियों व आंगनबाडी कार्यकर्ताओं से कहा कि 24 मार्च तक 75 प्रतिशत से ज्यादा महिलाओं की ई-केवायसी समग्र आईडी व आधार कार्ड की करनी है। ताकि जब 25 मार्च से शिविर में फार्म भरवाए जाएं तो महिलाओं को दिक्कत न हो। कार्यशाला में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, तहसीलदार राजीव कहार, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, सीआईओ वंदना कैथल सहित अन्य मौजूद थे। कलेक्टर ने अपने कार्यशाला में उदबोधन में साफ तौर पर कहा कि कोई भी पात्र महिला परेशान न हो। बडे ही आराम से सभी के फार्म भरवाए जाएंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि 25 मार्च से 30 अप्रैल तक एक माह का समय है, इसलिए आप सभी शहर, ग्राम क्षेत्र की महिलाओं को कहें कि सबके फार्म भरा जाएंगे। उनकी हर स्तर पर मदद की जाएगी।

ई-केवायसी से लेकर फार्म भरवाने तक सबकुछ आसानी से व नि शुल्क होगा, इसलिए महिलाएं परेशान न हों, शिविरों पर भीड न लगाएं। कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि ऐसा प्रयास करें कि शिविर में पहले उन महिलाओं को बुलाएं जिनकी ई-केवायसी हो चुकी हो। श्री सिंह ने कहा कि 24 मार्च तक जिन भी महिलाओं की ई-केवायसी हो चुकी होगी, उनकी सूची कैंप पर पहुंचा दी जाएगी, इसलिए कोशिश करें कि पहले जिन महिलाओं की ई-केवायसी हो चुकी है उन्हें बुलाएं। कलेक्टर सिंह ने कहा कि पहले दो तीन दिन में हमें पता चल जाएगा कि हम एक शिविर में एक दिन में कितने लोगों के फार्म आनलाइन भर सकते हैं उसी के आधार पर हम आगे की प्रक्रिया करेंगे और शिविर में महिलाओं को बुलाएं।

ऐसे काम करेगी प्रशासनिक टीम

  • एक शिविर में कम से कम चार व्यक्तियों की टीम होगी।
  • पहला व्यक्ति सबसे पहले महिला का ई-केवायसी चेक करेगा, यदि ई-केवायसी है तो फार्म चेक करेगा सही भरा गया है या नहीं। कुछ कमी होगी तो फार्म को पूरा करेगा।
  • दूसरा व्यक्ति फार्म आनलाइन करेगा और महिला की वेबकेम से साफटवेयर में लाइव फोटो लेगा।
  • तीसरा व्यक्ति पावती पर आवेदन पंजीयन क्रमांक लिखकर देगा।
  • चौथा व्यक्ति जिन भी महिलाओं की ई-केवायसी नहीं है उनकी ई-केवायसी करेगा।

कैंप में छांव, पानी, बैठने की व्यवस्था होगी। कलेक्टर सिंह ने कहा कि कैंप जहां भी लगाएं जाएं, वहां महिलाओं के बैठने व पानी की व्यवस्था जरूर हो। महिलाएं धूप में न खड़ी हों।

सबके आवेदन लेने हैं

कलेक्टर सिंह ने कहा कि हमें 23 वर्ष से 60 वर्ष तक की सभी महिलाओं के आवेदन लेने हैं। 30 अप्रैल के बाद दावे आपत्ति आएंगी, हमें आवेदनों की जांच करनी है। यदि आपको पता कि कोई अपात्र महिला ने आवेदन किया है तो आप आपत्ति लगा सकते हैं, ऐसा नहीं है कि कोई व्यक्ति आपत्ति लगाएगा, तब ही आप आपत्ति दर्ज कराएंगे।

बैंक खाता आधार से लिंक होना जरूरी नहीं

कलेक्टर सिंह ने मौजूद सभी अधिकारी व कर्मचारियों से कहा कि सभी महिलाओं तक यह जानकारी पहुंच जाए कि फार्म भरने के लिए ई-केवायसी जरूरी है लेकिन बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक होना उस वक्त जरूरी नहीं। यह कार्य पफार्म भरने के पहले यदि आसानी से हो जाए तो अच्छी बात है, महिलाएं फार्म भरने के बाद भी यह कार्य अप्रेल माह में करा सकती हैं। बैंक खाता, आधार कार्ड लिंक होने के साथ बैंक में डीबीटीएल को भी खाते में एक्टिव कराना होगा। यदि ऐसा नहीं तो खाते में राशि नहीं आएगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!