बाघा बॉर्डर भ्रमण के लिए नर्मदापुरम संभाग से लाडली लक्ष्मी हुईं रवाना

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। खेल एवं युवा कल्याण विभाग (Sports and Youth Welfare Department) द्वारा संचालित मां तुझे प्रणाम (Maa Tujhe Pranam) कार्यक्रम अंतर्गत लाड़ली लक्ष्मी योजना में पंजीकृत 6 बालिकाएं बाघा हुसैनीवाला बॉर्डर (Bagha Hussainiwala Border) भ्रमण के लिए रवाना हुई।

जिला नर्मदा पुरम (Narmada Puram) से दुर्गेश यादव, कनक पुरोहित, जिला बैतूल (Betul) से प्रेरणा साहू, प्रणिता नागले, जिला हरदा ( Harda) से आसिया बानो, तृप्ति चौरे बाघा बॉर्डर भ्रमण हेतु नर्मदा पुरम रेलवे स्टेशन से फूल मालाओं से स्वागत कर रवाना किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित डेहरिया, जिला खेल अधिकारी उमा पटेल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अर्चना पुरोहित सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास राकेश शर्मा, सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास वीपी गौर, परियोजना अधिकारी प्रीति यादव, खेल समन्वयक चंदा मिश्रा, पर्यवेक्षक रश्मि वर्मा, आशा भदौरिया, चंद्रकिरण डोले एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!