लाड़ली लक्ष्मी योजना : लाडली बेटियों को छात्रवृत्ति हुई वितरित

नर्मदापुरम। आज लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) अंतर्गत छात्रवृत्ति वितरण का मुख्य कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के मुख्य आतिथ्य में कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह भोपाल में आयोजित किया गया।

जिसका लाइव वेबकास्ट व सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई। इसी तारतम्य में जिला नर्मदापुरम में भी एनआईसी कक्ष कलेक्ट्रेट परिसर में लाड़ली लक्ष्मी की हितग्राही बेटियों द्वारा मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण  देखा गया।

इसी अवसर पर लाडली बालिकाओं को छात्रवृत्ति स्वीकृति पत्र विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा द्वारा लाड़ली बालिकाओं को प्रदान किये गए। ज्ञातव्य है कि जिले में अभी तक 79184 बालिकाओं को लाड़ली के रूप में पंजीकृत किया गया है जिनमे से कक्षा  6 वी,9 वी,11 वी, व 12 वी में अध्ययनरत 6961 को इस अवसर पर लाड़ली छात्रवृत्ति से लाभान्वित किया गया।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, पार्षद एवं सभापति महिला एवं बाल विकास श्रीमती ऋचा तिवारी, लाडली बालिकाओं के अभिभावक, जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित डेहरिया, सहायक संचालक वी पी गौर परियोजना अधिकारी नर्मदापुरम ग्रामीण एवं शहरी पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

लाड़ली छात्रवृत्ति के उपरांत मुख्य कार्यक्रम के उपरांत कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित लाड़ली लक्ष्मी वाटिका का भी भ्रमण किया । ज्ञातव्य है कि नर्मदापुरम जिले में लाड़ली लक्ष्मी योजना के नाम पर लाड़ली बालिकाओं को समर्पित वाटिका का नामकरण लाड़ली लक्ष्मी योजना के नाम पर किया है। छात्रवृति प्राप्ति के साथ साथ ही माँ नर्मदा के तट पर स्थित लाड़ली लक्ष्मी वाटिका के सुरम्य वातावरण में भ्रमण के उपरांत प्रफुल्लित बालिकाओं ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को धन्यवाद दिया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!