– कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह ने की सतत निगरानी
नर्मदापुरम। श्रावण माह (Shravan Month), सोमवार का दिन और नागपंचमी (Nagpanchami) के पर्व पर नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के प्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटन स्थल पचमढ़ी (Pachmarhi) के नागद्वारी मेला (Nagdwari Mela) में लाखों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh)और पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह (Superintendent of Police Dr. Gurkaran Singh) की सतत निगरानी में भगवान भोलेनाथ (Lord Bholenath) व नागदेवता की नगरी पचमढ़ी में नागद्वारी मेला की सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रही। श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा प्रबंध किया।
कलेक्टर श्री सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ सिंह मेला प्रारंभ होने से पूर्व से तथा मेला अवधि में पहुंच कर व्यवस्थाओं की जानकारी लेते रहे। प्रशासन के द्वारा पहले दिन से ही सुरक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रूप से जारी रखी गई। एसडीएम तहसीलदार, एसडीओपी सहित जिले के अनेक अधिकारियों और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। मेला अवधि में मौसम भी ठीक रहने से श्रद्वालुओं को परेशानी नहीं हुई। यात्रा में भोले के भक्तों को धर्म लाभ के साथ ही प्रकृति के नैसर्गिक सौंदर्य के दर्शन होते हैं। महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में आते रहे श्रद्धालु पचमढ़ी में नागद्वारी मेला के लिए विदर्भ महाराष्ट्र (Vidarbha Maharashtra) के भक्तों का लगातार तांता लगा रहा।
अनेक प्रांतों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नागद्वारी यात्रा अमरनाथ यात्रा की तरह ही है। बरसाती झरने, सतपुड़ा के घने जंगल (Dense Forests of Satpura), पहाड़ी क्षेत्र, नाले पार कर करीब 13 से 15 किमी का सफर तय कर पहाड़ी मार्ग पर बम बोल के जयकारे लगाते भक्तों में काफी उत्साह रहा। सीढिय़ों की व्यवस्था की गई यात्रा के दौरान बीच में कुछ स्थानों पर सीधी पहाड़ी वाले स्थान पर प्रशासन द्वारा लोहे की सीढिय़ों की व्यवस्था की गई। जिसके सहारे श्रद्धालु अगले पड़ाव की ओर बढ़ते रहे। करीब 8 घंटे की इस धार्मिक यात्रा के बाद नागद्वारी गुफा पहुंचकर भक्तों ने शिवलिंग और नागदेवता के दर्शन किए।
बड़ी संख्या में श्रद्धालु परिवार के साथ आए। सुरक्षा के साथ स्वास्थ्य की सुविधा नागद्वारी यात्रियों की सुरक्षा के लिए कदम कदम पर पुलिस बल (Police Force), होमगार्ड जवान (Home Guard Jawans), आपदा मित्र, एनसीसी (NCC), एनएसएस (NSS) के अलावा अन्य सुरक्षा गार्ड जिसमें 700 से अधिक फोर्स लगाया जिसमें 550 पुलिस बल, 130 होमगार्ड, 50 आपदा मित्र, 12 एसडीआरएफ (SDRF) के साथ ही एनसीसीसी व एनएसएस के जवानों ने व्यवस्था में सहयोगी रहे। यात्रियों के ठहरने के लिए वाटर प्रुफ टेंट (water proof tent) भी लगाए गए। इतना ही नहीं 24 घंटे डाक्टर व पेरामेडिकल स्टाफ के साथ ही निशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराई गई। नागद्वारी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है।