लक्ष्य और सीएंडडब्ल्यू ने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया

इटारसी। अखिल भारतीय लैदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन आज लक्ष्य क्रिकेट क्लब ने नागपुर को और सीएंडडब्ल्यू रेलवे की टीम ने सिंसियर क्लब को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

प्रतियोगिता का पहला मैच सिंसियर क्रिकेट क्लब इटारसी और सीएंडडब्ल्यू रेलवे इटारसी के मध्य खेला गया। पहले खेलते हुए सिंसियर क्लब ने 19.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 105 रन बनाये। टीम के कुलदीप रघुवंशी ने 25 गेंद पर 27 रनों का योगदान दिया। सीएंडडब्ल्यू के सबसे सफल गेंदबाज शुभम 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट और जितेन्द्र ने 4 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिये।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएंडडब्ल्यू रेलवे की टीम ने 14.3 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से मैच जीत लिया। टीम के दाउद खान ने 27 गेंद पर 24 और विनय विश्वकर्मा ने 12 गेंद पर 23 रनों की पारी खेली। मैन आफ द मैच सीएंडडब्ल्यू के शुभम रहे। प्रतियोगिता का दूसरा मैच लक्ष्य क्रिकेट क्लब इटारसी और केएस क्लब नागपुर के मध्य खेला गया। पहले खेलते हुए लक्ष्य क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाये। टीम के संजय विश्वकर्मा ने महज 46 गेंद पर सबसे अधिक 109 रन बनाये जो प्रतियोगिता का पहला शतक रहा। संजय ने अपनी पारी में 17 चौके और 5 छक्के लगाये। इसके अलावा अजय गौतम ने 21 गेंद पर 41 रन की पारी खेली। नागपुर के प्रतीक माने ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिये।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागपुर की टीम की शुरुआत काफी धीमी रही। नागपुर के खिलाड़ी लक्ष्य तक नहीं पहुंचे और पूरी टीम 18.3 ओवर में 164 रन बनाकर आउट हो गयी। लक्ष्य की ओर से सोनू पाल ने 3.3 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट और हर्षित ने 4 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट लिये। मैच के अम्पायर राजीव दुबे और उत्तम खाड़े रहे जबकि स्कोरर राहुल वैष्णव और शोएब खान तथा कमेंट्रेटर विनोद भावसार थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!