लक्ष्यभेद, फाइटर और पैरामाउंट क्लब ने जीते मैच

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। रेलवे रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में रेलवे मैदान नयायार्ड में चल रही फुटबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन लक्ष्यभेद बी और नेशनल फुटबाल क्लब इटारसी के मध्य हुए मैच का परिणाम 2-0 से लक्ष्यभेद क्लब बी के पक्ष में रहा।

मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता किशोर मैना, युवा कांग्रेस नेता संचित पटेल, रेलवे चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ शुभम कुलश्रेष्ठ, पीडब्ल्यूआई न्यूयार्ड इटारसी धर्मेंद्र मौर्य, वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मंडल कोषाध्यक्ष अशोक दुबे, कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन अटवार आदि ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।

क्लब के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी, सचिव देवेंद्र खाड़े, बलराम सोनिया, तोशिफ खान, अंकुश मसीह, धनपाल चौरे, राम कृष्ण रामकूचे, सोनू गोल्डी, अमन दास ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। मैच के रेफरी दीपक परदेसी, डालचंद राज, राकेश रैकवार, पवन उसरेटे, आशीष डेविड, कृष्णा राजपूत, अक्षत तिवारी, भागवत ठाकुर, सुदीप चक्रवर्ती, रवि हरदुआ ने अपनी भूमिका निभाई।

पहला मैच लक्ष्यभेद की टीम 2-0 से जीती। टीम की तरफ से दीपक और विक्की ने एक-एक गोल किए। दूसरा लक्ष्य भेद फुटबॉल ए टीम और फाइटर फुटबॉल क्लब के मध्य मैच खेला जिसमें पीयूष ने एक गोल करके लक्ष्यभेद को 1-0 से बढ़त दिला दी। जवाब में फाइटर क्लब के अभिषेक, अमीन और नीलेश ने एक-एक गोल करके टीम को 3-1 से मैच जिताया। तीसरा और अंतिम मैच बानापुरा और पैरामाउंट क्लब के मध्य खेला गया जिसको पैरामाउंट क्लब ने 2-0 से जीता। पैरामाउंट क्लब की ओर से आकाश और हर्षित ने एक-एक गोल किए।

कल दो मैच खेले जाएंगे इटारसी नव जागृति क्लब विरुद्ध होशंगाबाद का पहला मैच एवं अंडर फोर्टीन इंस्टीट्यूट विरुद्ध नर्मदापुरम के मध्य मैच खेला जाएगा। उक्त जानकारी क्लब के सचिव देवेंद्र खड़े ने दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!