आचार्य चाणक्य कप में लक्ष्य, भारत, बंशकार बंधु, इंडियन एवं विल्स क्लब जीते

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आचार्य चाणक्य सद्भावना समिति द्वारा जिला सर्व ब्राह्मण समाज के सहयोग से आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा के दूसरे दिन छह मैच खेले गए। पहला मैच बिरसा मुंडा इलेवन एवं भारत क्लब के बीच हुआ।

बिरसा टीम ने टास जीतकर प्रतिद्धंदी टीम को बल्लेबाजी का मौका दिया, भारत क्लब 8 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना सकी। जवाबी पारी खेलते हुए बिरसा मुंडा टीम मात्र 46 रनों पर सिमट गई। 49 रनों से भारत टीम ने मैच जीत लिया। दूसरा मैच लक्ष्य क्लब एवं आरसीसी क्लब के बीच हुआ। लक्ष्य ने टास जीतकर आरसीसी को बल्लेबाजी का अवसर दिया, यह टीम मात्र 19 रन पर 7.3 ओवर में आलआउट हो गई।

लक्ष्य क्ल्ब ने बिना विकेट गंवाए 23 रन बनाकर मैच जीत लिया, 10 विकेट से टीम विजयी रही। तीसरा मैच बंशकार बंधु क्लब एवं गुर्जर क्लब के बीच हुआ। बंशकार टीम टास जीतकर पहले बल्लेबाजी को उतरी, 8 विकेट के नुकसान पर 68 रनों का लक्ष्य रखा। गुर्जर क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 43 रनों पर आलआउट हो गई। 25 रनों से बंशकार बंधु क्लब विजयी रहा।

चौथा मैच किंग्स इलेवन एवं आरसी सीनियर क्लब के बीच हुआ। आरसी सीनियर ने टास जीता, किंग्स को पहले बल्लेबाजी का आफर दिया। टीम 9 विकेट पर 60 रन बना सकी। मुकाबला करने उतरी आरसी सीनियर क्लब की टीम ने 6 विकेट पर 64 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया। पांचवा मैच इंडियन क्लब एवं एनजीएल क्लब के बीच खेला गया। इंडियन टीम ने टास जीतकर एनजीएल को बल्लेबाजी का अवसर दिया, एनजीएल ने 1 विकेट खोकर नाबाद 79 रन बनाए। बल्लेबाजी करते हुए इंडियन क्लब ने 3 विकेट पर 82 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया।

छटवां एवं आखिरी मैच विल्स क्लब एवं विश्वकर्मा वारियर्स के बीच खेला गया। टास जीतकर विल्स टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए, मुकाबले में उतरी विश्वकर्मा क्लब टीम को विल्स ने 28 रनों से मात देकर मैच अपने नाम कर लिया। शनिवार को नपाध्यक्ष पंकज चौरे, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, पार्षद देवेन्द्र पटेल, अमित कापरे, संजय ठाकुर, हैप्पी भाटिया, अमित विश्वास, पार्षद राहुल प्रधान, पूर्व पार्षद नीलेश मालोनिया, मयूर जायसवाल, पार्षद दिलीप गोस्वामी, धर्मेन्द्र सोनकर, रज्जन सोनकर, राहुल अग्रवाल, अनिल यादव, डा. दीपक विश्वास मुख्य अतिथि रहे ओर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। स्कोरर राहुल वैष्णव, जितेन्द्र राजपूत, कुलदीप रघुवंशी, शुभम सूर्यवंशी, शोएब खान, कामेंटेटर राकेश पांडेय, अंपायर उत्तम खाड़े, संदीप नामदेव, राजीव दुबे, सिद्धू बाजपेयी रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!