Clean India Movement
लाल मैदान ने निकाला 13 ट्राली कचरा
इटारसी। स्वच्छ भारत अभियान (Clean India Movement) और दीपावली को लेकर जिले में चल रहे विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत इटारसी नगर पालिका भी नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई कार्य कर रही है।
आज नगर पालिका के स्वच्छता (Municipal sanitation) अमले ने लाल मैदान में सफाई कार्य पूर्ण कर लिया। स्वच्छता विभाग के अनुसार लाल मैदान में दो दिन तक लगातार सफाई अभियान चला, जिसमें 13 ट्राली कचरा उठाकर उसकी सफाई की गई। सफाई के बाद मैदान में कीटनाशक पावडर का छिड़काव भी किया गया।
TAGS Hot News