---Advertisement---

महर्षि दयानंद आश्रम में मनायी लाला लाजपत राय की जयंती

By
On:
Follow Us

इटारसी। महर्षि दयानंद आश्रम जमानी में लाला लाजपत राय की 159 वी जयंती सचिव बालकृष्ण मालवीय की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में स्वामी निरंजन देव ने लाला लाजपत राय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे।

साइमन कमिशन का विरोध करते हुए उन पर लाठी चार्ज किया गया। बाल, लाल, पाल नाम से विख्यात देशभक्तों में से एक थे 28 जनवरी 1865 में पंजाब में इनका जन्म हुआ। 17 नवंबर 1928 में इनका निधन हुआ। अपने अध्यक्षीय भाषण में गुरुकुल के सचिव बालकृष्ण मालवीय ने बताया की वे पंजाब आर्य समाज के प्रमुख थे। यह गरम दल के कांग्रेस नेता थे।

इन्होंने पंजाब नेशनल बैंक एवं लक्ष्मी बीमा कंपनी की स्थापना की। इन्हें पंजाब केसरी के नाम से जाना जाता है। 1897 और 1899 देश में आये अकाल में इन्होंने पीडि़तों की तन, मन, धन से सहायता की शासन ने जनता के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने बंगाल विभाजन का विरोध किया। इन्होंने गदर पार्टी की स्थापना की। विदेश में 20 वर्ष रहकर देश को आजाद कराने देशभक्त तैयार किये।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!