लाली सलूजा जिला सांसद प्रतिनिधि नियुक्त

इटारसी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लाली परमजीत सलूजा को राज्यसभा सदस्य राजमणि पटेल ने जिले का सांसद प्रतिनिधि नियक्त किया है।
सांसद राजमणि पटेल ने श्री सलूजा को जिले की खाद्य समिति में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। ज्ञात हो कि लाली सलूजा अपने राजनैतिक काल मे लंबे समय राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल से जुड़े रहे हैं। श्री सलूजा की इस नियुक्ति पर अनेक शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई देते हुए शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है।
CATEGORIES Itarsi