सुष्मिता सेन के साथ डेट करने वाले ललित मोदी के बारे मे सम्‍पूर्ण जानकारी 2022

Post by: Aakash Katare

ललित मोदी

कौन हैं ललित मोदी, ललित मोदी का परिवार, शिक्षा, सुष्मिता सेन का रिस्ता, विवाह, करियर, ललित मोदी को बीसीसीआई से क्‍यों निकाला जाने सम्‍पूर्ण जानकारी 

ललित मोदी व्‍यक्तिगत जानकारी (Lalit Modi Personal Information)

पूरा नामललित कुमार मोदी
जन्म तिथि‍29 नवम्बर 1963
जन्म स्थानदिल्ली, भारत
धर्महिन्दू
नागरिकताब्रिटेन
व्यवसायबिजनेस मैन
कॉलेजपेस यूनिवर्सिटी, ड्यूक यूनिवर्सिटी
भाषाहिंदी, इंग्लिश
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी का नाममीनल (निधन-10 दिसंबर 2018)
प्रेमिका का नामसुष्मिता सेन

ललित मोदी का परिवार (Lalit Modi’s Family)

ललित मोदी

ललित मोदी के पिता का नाम कृष्ण कुमार मोदी और माँ का नाम बीना मोदी हैं और इनकी बहन का नाम चारु मोदी और भाई का नाम समीर मोदी हैं। उनके दादा गूजर मल मोदी ने मोदी समूह व्यापार समूह और मोदीनगर शहर की स्थापना की थी।

ललित मोदी की शिक्षा (Education of Lalit Modi)

ललित मोदी

ललित मोदी ने 1971 में शिमला के बिशप कॉटन स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा की शुरूआत की थी। वर्ष 1980 में यह फिल्म देखने के लिए स्कूल छोड़ कर चले गये थे इसलिए इन्‍हे स्‍कूल से निकाल दिया था। वर्ष 1983 से 1986 के बीच इन्‍होने युनाइटेड स्टेट्स में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की।

इनके साथ एक घटना हुई जिसमे कुछ लोगो ने इनके परिवार को अपहरण की धमकी दी थी जिसके कारण इनका परिवार नैनीताल चला गया था।

यह भी पढे : पत्रकार सुधीर चौधरी जाने इनके करियर, विवाद के बारे मे सम्‍पूर्ण जानकारी

ललित मोदी सुष्मिता सेन का रिस्ता (The story of Lalit Modi Sushmita Sen)

ललित मोदी

ललित मोदी ले अभिनेत्री सुष्मिता सेन के साथ अपने जीवन की एक नई शुरुआत करने का ऐलान किया हैं। ललित मोदी ने हाल ही मे ट्वीट करके कहा हैं कि दोनों ने अभी शादी नहीं की हैं बस डेटिंग कर रहे हैं।

सुष्मिता सेन ने पिछले वर्ष दिसंबर में मॉडल-एक्टर रोहमन शॉल से अलग होने निर्णय कर लिया हैं। सुष्मि‍ता सेन दो बेटियों अलीसा और रेनी की मॉं हैं। सुष्मिता सेन ने वर्ष 2000  में रेनी को गोद लिया था और अलीसा 2010 में परिवार में शामिल हुईं थी।

ललित मोदी का विवाह (Lalit Modi’s marriage)

ललित मोदी को अपनी मां की सहेली मीनल से प्‍यार हो गया था। तब मीनल की शादी होने वाली थी उससे पहले ललित मोदी ने उनको अपनी फीलिंग्स के बारे में बता दिया था जिससे मीनाल हो गईं और दोनों में बातचीत बंद हो गई। लेकिन बाद में मीनल का अपने पति जैक सागरानी से तलाक हो गया।

इसके बाद मीनल और ललित मोदी फिर करीब आए और दोनों ने अपने परिवारों की मर्जी के खिलाफ 17 अक्टूबर 1991 को शादी कर ली। मोदी से मीनल के दो बच्चे हैं जिनका नाम हैं आलिया और रुचिर। वर्ष 2000 के आसपास मीनल को कैंसर का पता चला था। और वर्ष 2018 में कैंसर से जूझने के बाद 64 साल की उम्र में उनकी मृत्‍यु हो गयी थी।

ललित मोदी करियर (Lalit Modi Careers)

  • ललित मोदी वर्ष 1986 में पारिवारिक व्यवसाय को संभालने लगे थे। और वर्ष 1987 में इंटरनेशनल टोबैको कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष बने, इस पद पर यह वर्ष 1991 तक कार्यरत रहें।
  • इसके बाद ललित मोदी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के गैर-स्वतंत्र और गैर-कार्यकारी निदेशक रहें।
  • वर्ष 1992 में, यह भारत की सबसे बड़ी तंबाकू कंपनियों के निदेशक बनें।
  • इन्होंने वर्ष 1993 में मोदी एंटरटेनमेंट नेटवर्क की स्थापना की। यह डिज्नी पिक्चर्स का एक संयुक्त उद्यम था, जहां इन्‍होने भारत में डिज्नी की सामग्री का प्रसारण किया था।
  • इसके बाद यह आरसीए के अध्यक्ष बनने के लिए राजनीतिक पार्टी से जुड गयें और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष बन गये। इन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट को भारत में लॉन्च कराने में बहुत सहयोग दिया हैं। जो आज दुनिया की सबसे बड़ी खेल लीगों बन गई हैं जिसकी अनुमानित कीमत 4 बिलियन डॉलर से अधिक हैं। इन्‍हें 2010 में स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड द्वारा भारतीय खेलों में दूसरा सबसे शक्तिशाली व्यक्ति घोषित किया था।

ललित मोदी को बीसीसीआई से क्‍यों निकाला (Why Lalit Modi was expelled from BCCI)

  • 16 अप्रैल 2010 को, कोच्चि फ्रेंचाइजी के प्रतिनिधियों ने मोदी की बीसीसीआई से शिकायत की के ललित मोदी ने उन्हें फ्रेंचाइजी छोड़ने की धमकी दी हैं।
  • 24 अप्रैल 2010 को आईपीएल फाइनल के एक दिन बाद ही बीसीसीआई ने मोदी को 22 आरोपों के साथ बीसीसीआई निलंबित कर दिया था।
  • जिसमें निर्णय लेते समय गवर्निंग काउंसिल को दर किनार करना, उचित पालन नहीं करना, बोली में धांधली करना, अपने दोस्तों को सुझाब देना, रिश्वत स्वीकार करना, फ्रेंचाइजी बेचना आदि शामिल हैं।
  • निलंबन के बाद मोदी अपनी पत्‍नी के परिवार के पास लंदन चले गये थे। लंदन में उन्होंने कार्टर रुक को काम पर रखा और बीसीसीआई के आरोपों से लड़ने के लिए मान हानि के नोटिस भेजा।
  • मोदी का मानना ​​​​था कि एन.श्री.निवासन जो बाद में बीसीसीआई अध्यक्ष बने उन्हें बीसीसीआई से बाहर करने का मास्टरमाइंड किया था।
  • और वर्ष 2012 में मोदी ने आरोप लगाया कि श्री निवासन ने 2009 में एंड्रयू फ्लिंटॉफ की नीलामी तय की थी। उन्होंने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव आदित्य वर्मा का भी समर्थन किया, जो.श्री.निवासन के खिलाफ एक अलग कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे।

ललित मोदी के बारे में रोचक बातें (Interesting Facts About Lalit Modi)

  • माइक एथरटन ने ललित को यकीनन ‘आज दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण क्रिकेट प्रशासक’ बताया।
  • मार्च 2008, इंडिया टुडे पत्रिका द्वारा ललित को भारत के 30 सबसे शक्तिशाली लोगों में सूचीबद्ध किया गया था।
  • जुलाई 2008, टाइम पत्रिका ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खेल अधिकारियों की सूची में मोदी को 16 वां स्थान दिया था।
  • 6 अक्टूबर 2008, ललित मोदी को एनडीटीवी प्रॉफिट द्वारा ‘भारत में सबसे नवीन व्यवसाय नेता’ नामित किया गया था।
  • अगस्त 2009, फोर्ब्स पत्रिका ने आईपीएल को ‘दुनिया की सबसे हॉट स्पोर्ट्स लीग’ के रूप में नामित किया था।

Leave a Comment

error: Content is protected !!