हाईस्कूल ग्राम भट्टी के छात्र ललित यादव राज्य स्तरीय रूरल आईटी क्विज में उपविजेता बने

Post by: Rohit Nage

Lalit Yadav, student of High School Gram Bhatti, became runner up in the state level rural IT quiz.

इटारसी। टाटा कंसल्टेनसी सर्विस (टीसीएस) तथा सूचना प्रौद्योगिकी, बायो टेक्नालाजी एवं विज्ञान तकनीकी विभाग कर्नाटक सरकार द्वारा मध्यप्रदेश शासन के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र में अध्ययनरत् कक्षा 8 वी से 12 वी के शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को साइंस एंड टेक्नालाजी की ओर प्रेरित करने राज्य लेवल पर रूरल आईटी राज्य स्तरीय क्विज 30 सितंबर को भोपाल में आयोजित की गई थी।

राज्य स्तरीय क्विज में इटारसी के समीपस्थ ग्राम भट्टी हाईस्कूल के 6 विद्यार्थियों, ललित कुमार यादव, कुणाल सिंह राजपूत, प्रतिज्ञा यादव, मोहिनी यादव कक्षा 9, उदय सिंह तोमर कक्षा 10 शामिल हुए। लिखित परीक्षा के बाद ललित कुमार यादव ने प्रथम स्थान पर आये 6 प्रतिभागियों में अपना स्थान बनाकर मंचीय क्विज में भाग लिया। 6 राउंड प्रश्नों में से 5 राउंड प्रश्नों के सही जवाब देकर ललित कुमार यादव राज्य स्तरीय रूरल आईटी क्विज के उपविजेता बने। पुरस्कार स्वरूप सात हजार रुपए तथा प्रशस्ति पत्र अतिथियों के हाथों प्राप्त हुआ।

संभागीय उपायुक्त अनुसूचित जाति तथा जनजातीय कार्य नर्मदापुरम जेपी तिवारी ने बताया कि इस स्पर्धा में मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। राज्य स्तरीय स्पर्धा दो चरणों में आयोजित की गई। पहले चरण में राज्य भर से आये सभी विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा ली गई।

इस परीक्षा में शीर्ष 6 स्थानों पर रहे विद्यार्थियों को मंच पर आयोजित क्विज में भाग लेने का मौका मिला। ललित यादव की इस उपलब्धि पर विद्यालय में हर्ष है। संभागीय उपायुक्त जेपी यादव, प्रभारी सहायक आयुक्त संजय कुमार द्विवेदी, प्राचार्य हाईस्कूल योगेश तिवारी ने ललित कुमार यादव को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

error: Content is protected !!