
Land costing 1.5 crores, freed from encroachment
1.5 करोड़ लागत की भूमि, अतिक्रमण से कराई मुक्त
होशंगाबाद। जिले में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को माखननगर में राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा छात्रावास अंबेडकर भवन के पीछे लगभग 1.5 करोड़ लागत की 1.5 एकड़ शासकीय भूमि अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराई गई। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार दिलीप चौरसिया (Tahsildar Dilip Chourasiya), नायब तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव, टी आई हेमंत श्रीवास्तव (TI Hemant Shrivastava), सीएमओ भार्गव (CMO Mr Bhargava) अपने दलों के साथ उपस्थित थे।